Lyrics

म्हारे घर मा गणेश पधारे म्हारे घर मा गणेश पधारे आरती उनकी आज उतारे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे म्हारे घर मा गणेश पधारे म्हारे घर मा गणेश पधारे आरती उनकी आज उतारे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे (ढोलक बाजे, मृदंग बाजे, बाजे झाँझर बाजे) (नृत्य करे तू दिव्य ताल पे, रूप तुम्हारो साजे) ओ, बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे ओ, म्हारो आँगण, हे श्री गजानन तेरा सुहाना पाऊँ दर्शन म्हारो आँगण, हे श्री गजानन तेरा सुहाना पाऊँ दर्शन (नैनों में तुम, सपनों में तुम, ध्यान में तेरा बसेरा) (मेरा कण-कण, मेरा हर क्षण, मेरा सबकुछ तेरा) ओ, मृग-जल सा है सारा जीवन मृग-जल सा है सारा जीवन तुम ही अमृत जाने त्रिभुवन बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा (नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा) सा-रे-प-प-नि, सा-नि-प-म, रे-रे-प-म-रे, स-प-म-रे, स-नि, स-नि हे, नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा ओ, तेरे आगे क्या गाऊँ स्वर ओमकारा, तू हे सर्वेश्वर तेरे आगे क्या गाऊँ स्वर ओमकारा, तू हे सर्वेश्वर (नृत्य विधाता, सूर सजाता, कलाकार मन भाता) (शब्द ब्रह्म का तू निर्माता, महान तू अभिनेता) ओ, लाख रूप हैं तेरे, स्वामी ओ, लाख रूप हैं तेरे, स्वामी तेरी माया किसने जानी बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे ओ, दीप लगाऊँ सामने तेरे स्वयं तुम हो जग के उजारे दीप लगाऊँ सामने तेरे स्वयं तुम हो जग के उजारे (भोले मन से स्वागत करता, तेरे गुण मैं गाऊँ) (नम्र भाव से झुका है मस्तक, तेरा आशीष पाऊँ) ओ, क्या माँगूँ, हे सिद्धी गणेशा क्या माँगूँ, हे सिद्धी गणेशा तुम ही जीवन, तुम ही आशा बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे (बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) बाजे रे (बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) नौबत (बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) बाजे (बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) ओ
Writer(s): Kedar Pandit Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out