Lyrics

ऐ..., सँभल सुर पकड़ के धीरे से जाना... धीरे से जाना खटियन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में धीरे से जाना खटियन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में सोई है राज-कुमारी, सोई है सोई है राज-कुमारी देख रही मीठे सपने जा-जा, छुप जा... जा-जा, छुप जा तकियन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में वीरान थी अपनी ज़िन्दगी और सूना था अपना मकान हाय, हाय रे क़िस्मत मिले मुश्किल से ये मेहमान हो भी जाते शायद मेहरबान मिले मुश्किल से ये मेहमान हो भी जाते शायद मेहरबान आग लगा दी है सुखन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में धीरे से जाना खटियन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में कोमल है इनका बदन काँटे सी तेरी चुभन कोमल-कोमल है इनका बदन काँटे सी तेरी चुभन बाधा डाले निंदियन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में ए-ए, किधर जाता है? ख़बर- ख़बरदार हाँ, छुप-छुप के क्यूँ छुप-छुप के प्यार करे तू? बड़ा छुपा हुआ रुस्तम है तू क्यूँ छुप-छुप के प्यार करे तू? बड़ा छुपा हुआ रुस्तम है तू ले-ले हमको भी शरण में ले-ले हमको भी शरण में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में धीरे से जाना खटियन में, ओ, खटमल धीरे से जाना खटियन में धीरे से जाना, धीरे से जाना धीरे से जाना बग़ियन में, रे, भँवरा धीरे से जाना बग़ियन में
Writer(s): Neeraj, S.d. Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out