Listen to Phoolon Ke Rang Se (From "Prem Pujari") by Kishore Kumar

Phoolon Ke Rang Se (From "Prem Pujari")

Kishore Kumar

Bollywood

1,568 Shazams

Featured In

Credits

PERFORMING ARTISTS
Kishore Kumar
Kishore Kumar
Lead Vocals
COMPOSITION & LYRICS
S.D. Burman
S.D. Burman
Composer
Neeraj Shridhar
Neeraj Shridhar
Songwriter
PRODUCTION & ENGINEERING
S.D. Burman
S.D. Burman
Producer

Lyrics

Hmm, फूलों के रंग से, दिल की कलम से तुझको लिखी रोज़ पाती कैसे बताऊँ? किस-किस तरह से पल-पल मुझे तू सताती तेरे ही सपने लेकर के सोया तेरी ही यादों में जागा तेरे ख़यालों में उलझा रहा यूँ जैसे कि माला में धागा हाँ, बादल-बिजली, चंदन-पानी, जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमें कई-कई बार हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर तेरा-मेरा प्यार लेना होगा जनम हमें कई-कई बार साँसों की सरगम, धड़कन की बीणा सपनों की गीतांजलि तू मन की गली में महके जो हरदम ऐसी जुही की कली तू छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो सूनी डगर हो या मेला याद तू आए, मन हो जाए भीड़ के बीच अकेला हाँ, बादल-बिजली, चंदन-पानी, जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमें कई-कई बार हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर तेरा-मेरा प्यार लेना होगा जनम हमें कई-कई बार पूरब हो पश्चिम, उत्तर हो दक्षिण तू हर जगह मुस्कुराए जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे उतनी ही तू पास आए आँधी ने रोका, पानी ने टोका दुनिया ने हँस कर पुकारा तस्वीर तेरी लेकिन लिए मैं कर आया सब से किनारा हाँ, बादल-बिजली, चंदन-पानी, जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमें कई-कई बार हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर तेरा-मेरा प्यार लेना होगा जनम हमें कई-कई बार कई-कई बार, कई-कई बार
Writer(s): S.d.burman, Neeraj Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out