Lyrics

सुन-सुन, मेरे भाई, ये रुपैया, आना, पाई सब माया है पराई, कभी गई, कभी आई मोह-माया छोड़ दे ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे (सुन-सुन, मेरे भाई, ये रुपैया, आना, पाई) (सब माया है पराई, कभी गई, कभी आई) (मोह-माया छोड़ दे) ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे (जब दुनिया से जाना, संग जाएगा ना आना) (ये तो माल है बेगाना, जो भी है देके जाना) (मोह-माया छोड़ दे) ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे कह गए दास कबीरा, दुनिया एक मुसाफ़िर-ख़ाना क्यों भई? हाँ? (हाँ, हाँ) इसी मुसाफ़िर-ख़ाने से फिर काहे प्यार बढ़ाना? क्यों भई? हाँ? (हाँ, हाँ) ओ, बंदे, ऊपर वाले से तू नाता जोड़ ले़ ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे (सुन-सुन, मेरे भाई, ये रुपैया, आना, पाई) (सब माया है पराई, कभी गई, कभी आई) (मोह-माया छोड़ दे) ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे ये माया है ठगनी, भैया, लूटे देश-ब-देश क्यों भई? हाँ? (हाँ, हाँ) क्या-क्या रूप दिखाए, छलनी, बदले सौ-सौ भेस क्यों भई? हाँ? (हाँ, हाँ) ओ, तू इस ठगनी, जादूगरनी से मुँह मोड़ ले ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे (सुन-सुन, मेरे भाई, ये रुपैया, आना, पाई) (सब माया है पराई, कभी गई, कभी आई) (मोह-माया छोड़ दे) ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे ये दुनिया एक भूल-भुलैया, ये जग गोरख-धंदा क्यों भई? हाँ? (हाँ, हाँ) हर रस्ते पे जाल बिछा है, क़दम-क़दम पे फंदा क्यों भई? हाँ? (हाँ, हाँ) अरे, बस तू राम भरोसे अपनी नैया छोड़ दे ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे (सुन-सुन, मेरे भाई, ये रुपैया, आना, पाई) (सब माया है पराई, कभी गई, कभी आई) (मोह-माया छोड़ दे) ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे (जब दुनिया से जाना, संग जाएगा ना आना) (ये तो माल है बेगाना, जो भी है देके जाना) (मोह-माया छोड़ दे) ओ, बेटा, छोड़ दे ये माया, ये माया छोड़ दे
Writer(s): Qureshi 00254168368 Iqbal, Prem Dhawan Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out