Listen to Chala Jata Hoon by Sanam

Chala Jata Hoon

Sanam

Indian Pop

20,806 Shazams

Credits

PERFORMING ARTISTS
Sanam
Sanam
Performer
COMPOSITION & LYRICS
R.D. Burman
R.D. Burman
Composer
Majrooh Sultanpuri
Majrooh Sultanpuri
Lyrics

Lyrics

चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए मिलन की मस्ती-भरी आँखों में हज़ारों सपने सुहाने लिए हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए ये मस्ती के नज़ारें हैं तो ऐसे में सँभलना कैसा? मेरी क़सम जो लहराती डगरिया हो तो फिर क्यूँ ना चलूँ मैं बहका-बहका रे? मेरे जीवन में ये शाम आई है मोहब्बत वाले ज़माने लिए हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए वो आलम भी अजब होगा वो जब मेरे करीब आएगी, मेरी क़सम कभी बैयाँ छुड़ा लेगी कभी हँसके गले से लग जाएगी, हाय मेरी बाँहों में मचल जाएगी वो सच्चे-झूठे बहाने लिए हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Sanam Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out