Lyrics

सनम, तू चल दिया रस्ता मेरे बिना तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना? सनम, तू चल दिया रस्ता मेरे बिना तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना? सनम, तू चल दिया रस्ता... जाएगा उजड़ क्या ये संसार? ज़रा ये बतला दे हम से एलोरा, अजंता, क़ुतुब मीनार खड़े हैं क्या तेरे दम से? जाएगा उजड़ क्या ये संसार? ज़रा ये बतला दे हम से एलोरा, अजंता, क़ुतुब मीनार खड़े हैं क्या तेरे दम से? रहेगी वो दिल्ली, रहेगा ये Bombay और कलकत्ता, अजी, सुना सनम, तू चल दिया रस्ता मेरे बिना तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना? हा? सनम, तू चल दिया रस्ता... भूल ना सकेगा दिल जो मेरा सनम, तुम्हारी बातों को कभी-कभी दीवानों की तरह फिरूँगा उठ के रातों को भूल ना सकेगा दिल जो मेरा सनम, तुम्हारी बातों को कभी-कभी दीवानों की तरह फिरूँगा उठ के रातों को जिया चाहे तरसे, पर बिस्तर से उठूँगा मैं हँसता, अजी, सुना सनम, तू चल दिया रस्ता मेरे बिना तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना? क्या? सनम, तू चल दिया रस्ता मेरे बिना तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना? हा? सनम, तू चल दिया रस्ता मेरे बिना तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना?
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Salil Choudhury Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out