Music Video

Are Dwarpalon By LAKHBIR SINGH LAKHA @ Babadham Sonipat
Watch {trackName} music video by {artistName}

Featured In

Credits

PERFORMING ARTISTS
Lakhbir Singh
Lakhbir Singh
Performer
COMPOSITION & LYRICS
Lakhbir Singh
Lakhbir Singh
Composer

Lyrics

गरीबी से बुरा हाल धर्म पत्नी के बार-बार कहने पर सुदामा ना चाहते हुए अपने बचपन के मित्र कृष्ण से मिलने चला द्वारिका धीस के महलों के अंदर जाने का प्रयास किया तो द्वार पालों ने रोका, ए किधर जाता है? सुदामा ने प्रथना की, ए द्वार पालों देखो-देखो यह गरीबी, ये गरीबी का हाल कृष्ण के दर पे विश्वास ले के आया हूँ मेरे बचपन का यार है मेरा श्याम यही सोच कर मैं आस कर के आया हूँ अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो अरे द्वारपालों, उस कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है (कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है) हाँ, भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से तुम्हारे महल के करीब आ गया है (तुम्हारे महल के करीब आ गया है) हे, अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है (कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है) होय, ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा, हाँ (बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा) हाँ (बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा) ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा, हो ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा, हो (बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा) बस, एक बार मोहन से जाकर के कह दो तुम एक बार मोहन से जाकर के कह दो कि मिलने सखा बद नसीब आ गया है (कि मिलने सखा बद नसीब आ गया है) हाँ, अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है (कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है) सुनते ही दौड़े चले आए मोहन लगाया गले से सुदामा को मोहन, हाँ (लगाया गले से सुदामा को मोहन) (लगाया गले से सुदामा को मोहन) ओ, सुनते ही दौड़े चले आए मोहन लगाया गले से सुदामा को मोहन, हाँ सुनते ही दौड़े चले आए मोहन लगाया गले से सुदामा को मोहन, हाँ (लगाया गले से सुदामा को मोहन) हुआ रुक्मणी को बहुत अचम्भा हुआ रुक्मणी को बहुत अचम्भा ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है (ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है) हाँ, हुआ रुक्मणी को बहुत अचम्भा ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है (ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है) होय, बराबर पे अपने सुदामा बैठाए चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये, हाँ (चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये) (चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये) बराबर में अपने सुदामा बैठाए चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये, हाँ बराबर में अपने सुदामा बैठाए चरण आँसुओं से प्रभु ने धुलाये, हाँ (चरण आँसुओं से प्रभु ने धुलाये) ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा खुशी का समा तेरे करीब आ गया है (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) ओए, ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा खुशी का समा तेरे करीब आ गया है (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा ना घबराओ प्यारे जरा भी सुदामा खुशी का समा तेरे करीब आ गया है खुशी का समा तेरे करीब आ गया है, हाँ (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) (खुशी का समा तेरे करीब आ गया है) खुशी का समा तेरे करीब आ गया है
Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out