Lyrics

ये दिल किसको दूँ? ये दिल किसको दूँ? लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे मैं हूँ दीवाना, दिल है मस्ताना, ग़म से बेगाना मैं हूँ दीवाना, दिल है मस्ताना, ग़म से बेगाना लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे धरती बिछौना मेरा, तारे खिलौना मेरा राहों में उड़ते जुगनूँ, चाँदी और सोना मेरा मैं दिलवाल हूँ, अरे, मैं मतवाला हूँ ना मैं दौलत माँगूँ, ना मैं जन्नत माँगूँ दिल का क़रार माँगूँ रे, मैं सच्चा प्यार माँगूँ रे ये दिल किसको दूँ? ये दिल किसको दूँ? लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे मैं हूँ दीवाना, दिल है मस्ताना, ग़म से बेगाना मैं हूँ दीवाना, दिल है मस्ताना, ग़म से बेगाना लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे मस्त कलंदर हूँ मैं, दिल का सिकंदर हूँ मैं कोई ना समझे मुझको, गहरा समंदर हूँ मैं मैं शहज़ादा हूँ, यूँ तो साधा हूँ ना शैताँ से रिश्ता, ना मैं हूँ फरिश्ता मैं तो आदम का बेटा हूँ, मैं तो हव्वा का बेटा हूँ ये दिल किसको दूँ? ये दिल किसको दूँ? लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे मैं हूँ दीवाना, दिल है मस्ताना, ग़म से बेगाना मैं हूँ दीवाना, दिल है मस्ताना, ग़म से बेगाना लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे लोग कहते हैं तो सच ही कहते होंगे ये दिल किसको दूँ? ये दिल किसको दूँ?
Writer(s): Qureshi 00254168368 Iqbal, Jalalabadi Qamar Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out