Lyrics

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से? मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से? मेरे मन में उनके डेरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से? मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं हर पल, हर दिन, हर महीने, हर साल रखते हैं हर पल, हर दिन, हर महीने, हर साल रखते हैं मैं क्यूँ फ़िकर करूँ किसी बात की? महादेव मेरा खुद खयाल रखते हैं मैंने बहुत बार खाई ठोकर गिरते को सँभाला है उसने औक़ात मेरी से ऊपर ही कितना कुछ दे डाला उसने मेरे पार लगाए बेड़े हैं हर वक्त वो ਨੇੜੇ-ਨੇੜੇ हैं मेरे दिन बाबा ने फेरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से? मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से? सुना है, दूर बहुत केदारनाथ है सुना है, दूर बहुत अमरनाथ है पर पहुँच जाते हैं आसानी से वो भोलेनाथ जिनके साथ हैं भोले ने दिया है ये जीवन भोले के नाम पे है जीवन Raviraj के दिल में हैं शंकर ऐसे ही नहीं चलती धड़कन हर साँस पे उनके पहरे हैं सब रस्ते उन पे ठहरे हैं मेरे सब दिन-रात सुनहरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से? मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं मैं और क्या माँगूँ शंकर से?
Writer(s): Copyright Control, Zakir Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out