Music Video

Credits

PERFORMING ARTISTS
Dream Note
Dream Note
Performer
COMPOSITION & LYRICS
Dream Note
Dream Note
Composer
Gaurav Tiwari
Gaurav Tiwari
Songwriter

Lyrics

बारिशों की शामों में जो खिड़कियों से बादलों को देखते आँखों को मूँदे चूमते होंठों से बूँदें सौंधी ख़ुशबुएँ मिट्टी की थी भुलाती फ़िक्र कल की काग़ज़ों की कश्तियों में हम बहाते राज़ अपने कहाँ वो दिन गए? कहाँ वो खो गए? (खो गए) कहाँ वो दिन गए? कहाँ वो खो गए? कोहरे में डूबी सहर की हम निकलते सैर करने डूबने लगता जो सूरज ढूँढते चादर के कोने काँपती सर्दी की रातें आँच पे सिकते वो दाने खाट पर फिर लेट कर जो गुनगुनाते थे तराने कहाँ वो दिन गए? कहाँ वो खो गए? कहाँ वो दिन गए? कहाँ वो खो गए? अब ना दौड़ेंगे गली में हम पतंगों को पकड़ने दूर से ही देख लेंगे खेल सब अपनी पसंद के अब ना दौड़ेंगे गली में हम पतंगों को पकड़ने दूर से ही देख लेंगे खेल सब अपनी पसंद के और इस पार क्या है मिला? जेबें भरी हैं, सुकून कहाँ क्या हासिल हो के यहाँ? सब रह गया है देखो वहाँ और इस पार क्या है मिला? जेबें भरी हैं, सुकून कहाँ क्या हासिल हो के यहाँ? सब रह गया है देखो वहाँ
Writer(s): Gaurav Tiwari, Sachin Singh, Taresh Agarwal, Yash Verma Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out