Lyrics

ए विघ्नहर्ता, हे, बप्पा विघ्नहर्ता सहस्त्र भक्त जन का तू एक कर्ता-धर्ता है द्वेष मुक्त मन वो तू जिसमें वास करता इसीलिए तो सबसे पहले बोलें बप्पा मोरिया रे ए विघ्नहर्ता, हे, बप्पा विघ्नहर्ता तिलक तेरा है माथे पे जिसके भी निखरता वो कर्म की कसौटी पे है खरा उतरता इसीलिए तो सबसे पहले बोलें बप्पा मोरिया रे ए, रे, बप्पा तू सृष्टि को चलाता है रे, बप्पा तू सन्मति का विधाता है रे, बप्पा तू भाग्य का विधाता है रे, बप्पा रे, बप्पा रे, बप्पा रे, बप्पा रे (मोरिया, हे, मोरिया, हे, मोरिया, हे) नाम जो तेरा दिल से पुकारे, उसकी लगी है नैया किनारे जब-जब बाजे-बाजे डंका तेरा बप्पा, डंका तेरा बप्पा, डंका तेरा बढ़कर बद्किस्मतों की तू बिगड़ी सँवारे ए विघ्नहर्ता, हे, बप्पा विघ्नहर्ता ए विघ्नहर्ता, हे, बप्पा विघ्नहर्ता विनाश पाप का हो, तू पग जहाँ पे धरता अ्चम्भ तेरा तमस में भी है प्रकाश भरता इसीलिए तो सबसे पहले बोलें बप्पा मोरिया रे रे, बप्पा तू सृष्टि को चलाता है ए, रे, बप्पा तू सन्मति का विधाता है रे, बप्पा तू भाग्य का विधाता है रे, बप्पा रे, बप्पा रे, बप्पा रे, बप्पा रे (मोरिया, हे, मोरिया, हे, मोरिया, हे) (मोरिया, हे, मोरिया, हे, मोरिया, हे) गणपति बप्पा मोरिया
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Hasmukh Ravjiani, Amitabh Bhattacharya Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out