Lyrics

मस्ती में एक हसीं को ख़ुदा कह गया हूँ मैं हो, मस्ती में एक हसीं को ख़ुदा कह गया हूँ मैं जो कुछ भी, कह गया हूँ, बजा कह गया हूँ मैं नक़्शा तेरा दिलकश है... नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है जिसने भी तुझे देखा... जिसने भी तुझे देखा, सौ जान से वारी है नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है क्या नज़र करूँ तुमको, क्या चीज़ हमारी है क्या नज़र करूँ तुमको, क्या चीज़ हमारी है ये दिल भी तुम्हारा है... ये दिल भी तुम्हारा है, ये जाँ भी तुम्हारी है जिसने भी तुझे देखा... जिसने भी तुझे देखा, सौ जान से वारी है नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है साए में तुम्हारे हैं, क़िस्मत ये हमारी है साए में तुम्हारे हैं, क़िस्मत ये हमारी है क़ुर्बान, दिल-ओ-जानम... क़ुर्बान, दिल-ओ-जानम, क्या शान तुम्हारी है जिसने भी तुझे देखा... जिसने भी तुझे देखा, सौ जान से वारी है नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है तस्वीर तेरी हमने, ऐ जल्वा-ए-जानाना तस्वीर तेरी हमने, ऐ जल्वा-ए-जानाना सौ आईने तोड़े हैं... सौ आईने तोड़े हैं तब जाके उतारी है जिसने भी तुझे देखा... जिसने भी तुझे देखा, सौ जान से वारी है नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है तुमने तो हज़ारों की बिगड़ी को बनाया है तुमने तो हज़ारों की बिगड़ी को बनाया है एक बार ज़रा कह दो... एक बार ज़रा कह दो, अब के तेरी बारी है जिसने भी तुझे देखा... जिसने भी तुझे देखा, सौ जान से वारी है नक़्शा तेरा दिलकश है, सूरत तेरी प्यारी है ...सूरत तेरी प्यारी है ...सूरत तेरी प्यारी है ...सूरत तेरी प्यारी है
Writer(s): Ustad Aslam Khan, Rehbar Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out