Featured In

Credits

PERFORMING ARTISTS
Calcutta Choir
Calcutta Choir
Lead Vocals
Agnibha Bandyopadhyay
Agnibha Bandyopadhyay
Performer
COMPOSITION & LYRICS
Ravi Shankar
Ravi Shankar
Composer
Muhammad Iqbal
Muhammad Iqbal
Songwriter
PRODUCTION & ENGINEERING
Sweta Gupta
Sweta Gupta
Producer

Lyrics

(सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताों हमारा-हमारा) सारे जहाँ से अच्छा हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा, हमारा सारे जहाँ से अच्छा (ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में) (ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में) समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा, हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताों हमारा-हमारा सारे जहाँ से अच्छा परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का (वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा, हमारा) सारे जहाँ से अच्छा गोदी में खेलती है जिसकी हज़ारों नदियाँ (गोदी में खेलती है जिसकी हज़ारों नदियाँ) (गुलशन है जिसके दम से...) (गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा, हमारा) (सारे जहाँ से अच्छा) हिंदुस्ताों हमारा-हमारा सारे जहाँ से अच्छा (ऐ, आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको) (ऐ, आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको) (उतरा तेरे किनारे...) (उतरा तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा, हमारा) (सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताों हमारा-हमारा) (सारे जहाँ से अच्छा) मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम, हिन्दी हैं हम... हिन्दी हैं हम, वतन हैं, हिंदुस्ताँ हमारा, हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा-हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा, हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा हिंदुस्ताँ हमारा (हिंदुस्ताँ हमारा) हिंदुस्ताँ हमारा (हिंदुस्ताँ हमारा)
Writer(s): Rohit Sharma, Vivek Agnihotri, Muhammad Iqbal Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out