Listen to Ram Mere Sage by Narci

Ram Mere Sage

Narci

Folk

24,566 Shazams

Lyrics

सुख के सब साथी दुख में ना कोई सुख के सब साथी दुख में ना कोई मेरे राम मेरे राम तेरा नाम एक सच्चा दूजा ना कोई सुख के सब साथी दुखों में ना कोई पर सुखों में है सारे दिल हो अकेला तब चुप है सहरे चुपके वो सारे जो करते वे वादे साथ हर दुख में चलेंगे तुम्हारे कहां है वो लोग, बोलो कहां है वो बातें? कहां पे है क्या सारे खोकले से वादे? कहां पे है दावे जो करते वे सारे साथ तेरे रहेंगे तू हाथ तो बढ़ा दे तूता था दिल हुई बड़ी मुश्किल जोड़ के ये दिल किया चेन हासिल मिले कुछ लोग जो बने उन्होंने उम्मीद की पर साथ में उम्मेद के वो तोड़ गए दिल दिल सारे जोड़े 'गर पास में खजाने' कर के दिखावा तेरे छूमते तराने बुरे हो हाल तब वही तेरे खास रिश्तों को तोड़ने के ढूंढ़ते बहाने करते भरोसे की बातें बड़ी सामने टिके न भरोसे पे रिश्ते तमाम ये कर्ण न भरोसा न तू मीठी सी जुबान पे रख लो उम्मेद बस प्रभु श्रीराम से होना जज्बाती न जमाना है कसाई का काटेंगे भरोसा न जमाना है सचाई का राम तेरे ऋषि बाकी लोगों की ये भीड़ रिश्तों में धुंधेगी खुद का ही मौका सुख के सब साथी दुख में ना कोई सुख के सब साथी दुख में ना कोई मेरे राम मेरे राम तेरा नाम एक सच्चा दूजा ना कोई सुख के सब साथी ना कोई होना जज्बाती न जमाना है कसाई का काटेंगे भरोसा न जमाना है सचाई का राम तेरे ऋषि बाकी लोगों की ये भीड़ रिश्तों में धुंधेगी खुद का ही मौका होना जज्बाती न जमाना है कसाई का काटेंगे भरोसा न जमाना है सचाई का राम तेरे ऋषि बाकी लोगों की ये भीड़ रिश्तों में धुंधेगी खुद का ही मौका
Writer(s): Shanti Swaroop Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out