Lyrics

हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के हम भी तो खड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के हम भी तो खड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के थोड़ा सा ही पास हमको बुलाओ ना करो तो ख़याल, ऐसे ठुकराओ ना थोड़ा सा ही पास हमको बुलाओ ना करो तो ख़याल, ऐसे ठुकराओ ना नज़रों के मारे हैं, हम तो बेचारे हैं कब से पड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के हम भी तो खड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के कितने हैं नाज़, कितनी अदाएँ हैं दिल तो है एक, लाखों ही बलाएँ हैं कितने हैं नाज़, कितनी अदाएँ हैं दिल तो है एक, लाखों ही बलाएँ हैं मारा फिरूँ तब से, तेरे संग जब से नैना लड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के हम भी तो खड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के तेरे लिए लाख गालियाँ भी खाई हैं सर पे हज़ार आफ़तें उठाई हैं तेरे लिए लाख गालियाँ भी खाई हैं सर पे हज़ार आफ़तें उठाई है सब ने सताया है, तूने भी रुलाया है फिर भी अड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के हम भी तो खड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के हम भी तो खड़े हैं रस्ते में हाय रे, ज़रा देखो, ओ, गोरी, मुड़ के
Writer(s): Chitragupta, Prem Dhawan Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out